News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी बेला पर राजनैतिक उथल-पुथल जोरों पर है। योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य तथा डॉ. धर्म सिंह सैनी के बाद अब दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आजमगढ़ से कद्दावर नेता दारा सिंह चौहान की समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है। समाजवादी पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान फिर समाजवादी पार्टी के सदस्य बने हैं। रविवार को लखनऊ में उनको समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई। अखिलेश यादव ने रविवार को वन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान को उनके समर्थकों के साथ सपा में शामिल कराया। उन्होंने कहा है कि मैं दारा सिंह चौहान का स्वागत करता हूं, उनके साथ भारी संख्या में लोग आए हैं। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी ‘अपना दल (सोनेलाल के विधायक डा. आरके वर्मा ने भी रविवार को अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि जब संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही थी तब हमने निर्णय लिया कि हम अखिलेश भईया के साथ गरीबों की सरकार बनाएंगे। दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे रोजगार के लिए नौजवान लाठी खा रहे हैं। पूरा प्रदेश भाजपा के शासन से परेशान रहा। हमने भी सरकार में रहने के दौरान पांच साल तक सुधार होने का इंतजार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आरक्षण में छेड़छाड़ की साजिश हुई।