News TOP STORIES नयी दिल्ली

राकेश टिकैत-गांव नहीं जाएंगे किसान, कोरोना हुआ तो प्रदर्शन स्‍थल पर ही कराएंगे इलाज


नई दिल्‍ली। देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन 5 महीने से ज्‍यादा समय से चल रहा है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि आंदोलन की वजह से सड़कों पर जाम लग रहे हैं जिससे अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन पहुंचने में देरी हो रही है। अब इस बात को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि बॉर्डर तो खुला हुआ है। ऐसी बातें क्‍यों कही जा रही हैं इसकी जांच होनी चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसानों को यहां से जाने के लिए नहीं कहेंगे।

एएनआई से बातचीत में टिकैत ने कहा कि हम 5 महीने से यहां हैं, अब ये हमारा गांव हो चुका है। उन्‍होंने मांग की यहां पर ही कैंप लगवाया जाए, हम यही वैक्‍सीन लगवाएंगे। हम यहां कम लोगों को रखेंगे और बैठक नहीं होगी, लोग आते जाते रहेंगे। आज हम 2 दिन के लिए हरियाणा जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसान किसी भी हाल में गांव नहीं जाएंगे। अगर कोरोना हुआ तो उसका इलाज किसान यही कराएंगे। यहां से अस्पताल भी पास में है।