News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राकेश टिकैत ने दिया नया नारा


नई दिल्ली:  कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद किसानों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ और एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर अब किसान अड़े हुए है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अब मजबूत होगा हमारा नारा है, ‘एमएसपी अभी नहीं तो कभीनहीं’

आंदोलन अभी समाप्त नहीं हो रहा, अब भीड़ बढ़ने वाली है

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोई किसान कहीं नहीं जा रहा है, आंदोलन में अब भीड़ बढ़ने लगी है, अपने- अपने बॉर्डर मजबूत किए जा रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि कल और तस्वीर साफ हो जाएगी कि आंदोलन आगे कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह लग रहा है कि आंदोलन समाप्त हो रहा है, लेकिन आंदोलन अभी समाप्त नहीं हो रहा है।
एमएसपी से घाटा है तो सरकार उसका लाभ और हानि बताए-
किसान नेता ने कहा कि सरकार को टेबल पर बैठकर बातचीत करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि एक साल का आंदोलन यह समाप्त हो गया, कई किसानों ने अपनी फसल भी नहीं काटी इसका इतनी जल्दी हिसाब कैसे हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो असली लड़ाई आंदोलन का प्लेटफार्म तैयार करने की है।  उन्होंने कहा कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से घाटा है तो सरकार उसका लाभ और हानि बताए।