News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्‍थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्‍या के बाद बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा बंद


भीलवाड़ा, । राजस्‍थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में मंगलवार रात एक 22 साल के हिंदू युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के बाद इलाके में तनाव फिर तनाव बढ़ गया है। भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि तनाव के मद्देनजर भीलवाड़ा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ये गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक निलंबित रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। भाजपा, विश्‍व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए आज भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया है। शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।

जानें पूरा मामला

घटना भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके की है। शहर के शास्‍त्री नगर में मंगलवार रात एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर एक 22 वर्षीय युवक आदर्श तपड़िया पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई।