Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, कम अंक मिले तो करा सकते हैं कॉपियों की फिर से जांच


 नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के सभी वर्गों – कला, वाणिज्य और विज्ञान की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए। बोर्ड द्वारा परीक्षाफल आज यानी सोमवार, 20 मई को जारी किए गए। इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए कुल 8.66 लाख छात्र-छात्राएं अपना परिणाम RBSE की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in या रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं, सभी स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर अपने आधार नंबर से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

RBSE 12th Result 2024: कम अंक मिले तो करा सकते हैं कॉपियों की फिर से जांच

दूसरी तरफ, यदि किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उसे किसी एक विषय या अधिक विषयों/प्रश्न-पत्रों में उसकी उम्मीद से कम प्राप्तांक मिले हैं, तो वह अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी यानी जांच (Rechecking) करा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि स्टूडेंट्स चाहें तो अपनी उत्तर-पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन (Revaluation) भी करा सकते हैं।

रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन के के लिए छात्र-छात्राओं को आवेदन करना होगा। इस आवेदन प्रक्रिया को लेकर आधिकारिक जानकारी RBSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। स्टूडेंट्स को इन आवेदन के दौरान निर्धारित शुल्क भी भरना होगा, जो कि 300 रुपये प्रति विषय होगा। हालांकि, विलंब शुल्क के साथ यह राशि 600 प्रति विषय भी हो सकती है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे अपनी उत्तर-पुस्तिकाओं की फिर से जांच या फिर मूल्यांकन के लिए आवेदन करते हैं और इसके बाद उनके अंक कम होते हैं तो नए अंक ही अंतिम माने जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए तभी आवेदन करकें, जबकि उन्हें पूरा विश्वास हो कि उन्हें बेहतर अंक मिलने चाहिए थे।