- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को IPL 2021 में 21 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आखिर गेंद तक चले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम दो रन से हार गई. राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कमाल किया और अपनी टीम के लिए हारी हुई बाजी पलट दी. इस नतीजे से पंजाब का खेमा निराशा में डूब गया तो रॉयल्स में खुशी और जश्न था. इस नतीजे ने पंजाब के पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया. पिछले साल यानी आईपीएल 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स ने इसी तरह से लगभग हारे हुए मैच में पंजाब को शिकस्त दी थी. तब राहुल तेवतिया हीरो बने थे. उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगाए. अबकी बार यह काम कार्तिक त्यागी ने कर दिया.
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने स्वीकार किया कि उनकी टीम का करीबी अंतर से आईपीएल में हारना एक चलन बन गया है. पंजाब की टीम को मंगलवार रात को खेले गये मैच में अंतिम ओवर में केवल चार रन की दरकार थी. लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को आउट कर दिया और इस ओवर में केवल एक रन देकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. हार के बाद अनिल कुंबले ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन की हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.