Latest News राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान : 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, 8वीं, 9वीं व 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में करेंगे प्रमोट


जयपुर, । राजस्थान में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द और स्थगित करने के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षाओं के संबंध में बड़ा फैसला लिया है।

राजस्थान में भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि ये परीक्षाएं बाद में कब आयोजित की जाएंगी। इसका फैसला बाद में होगा। इसके अलावा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला भी किया है।

राजस्थान शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 बजे मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि CBSE ने भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगे खिसकाने में ही फायदा है। इसके तीन घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला कर दिया।