राज्यसभा में शुक्रवार को 11 बजे से कार्यवाही शुरू हो गई है। आज कई अहम मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा होगी। सभापति वेंकैया नायडू की अनुमति के बाद सबसे पहले संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने सभा पटल पर रखे जाने वाले पत्रों की जानकारी दी।
राज्यसभा की कार्यवाही सूची के मुताबिक, शुक्रवार को पर्यटन मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और जनजाति कार्य मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के सांसद मंत्रालयों के कामकाज पर विचार करते हुए जरूरी सुझाव देंगे। चर्चा पूरी होने के बाद संबंधित मंत्री जवाब देंगे। राज्यसभा में विभागों, मंत्रालयों के पत्र और संसदीय समितिवियों की रिपोर्ट भी पेश होगी।
देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि की ओर ध्यान दिलाते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सभी सांसदों एवं आम लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने तथा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही नायडू ने सभी सांसदों से अपील की कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा, ”कुछ राज्यों से इस (कोरोना) वायरस महामारी के फैलने की जो खबरें आ रही हैं, उनके मद्देनजर मैं यहां मौजूद अथवा अपने संबंधित क्षेत्र में उपस्थित संसद के सभी सदस्यों से अपील करना चाहता हूं कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें। मैं जानता हूं कि आप सार्वजनिक जीवन जीते हैं और अपने को अलग-थलग नहीं रख सकते हैं। ”
उन्होंने कहा, ” मुझे पता है कि वे (सांसद) कमरों में बंद नहीं हो सकते लेकिन जनता से मिलने और अपने क्षेत्रों में रहने के दौरान उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सांसदों ही नहीं देश की आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है और साथ ही राज्यों की ओर से जारी संबंधित आदेशों का पालन करना होगा।