- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 78.02 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 78,02,17,775 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं.
केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित की जा रही वैक्सीन की 75 प्रतिशत डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में सप्लाई कर रही है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसके अलावा 33,08,560 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में मौजूद हैं. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, 6.02 करोड़ से ज्यादा (6,02,70,245) COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना फिलहाल बाकी है.
कोरोना वैक्सीनेशन का यूनिवर्सलाइजेशन फेज 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है. केंद्र सरकार (Central Government) पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (Corona Vaccination Drive) को स्पीडअप करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है.
वहीं, देश में आज कोरोना संक्रमण के 35,662 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,34,17,390 हो गई है. जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,44,529 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.40 लाख हो गए हैं.