Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीके की 2.82 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध: सरकार


नयी दिल्ली,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अब तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 55.01 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं जबकि 59,16,920 से अधिक खुराकें पहुंचाई जा रही हैं।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 52,59,93,669 खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.82 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं।