Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं,


  • मुंबई. अश्लील फिल्मों का निर्माण करने और उन्हें ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के आरोपों में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में काम करने वाले 4 कर्मचारी सरकारी गवाह बन गए हैं. गवाह बने इन चारों कर्मचारियों ने पहले पुलिस को बयान दिए थे, लेकिन शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इन चारों कर्मचारियों ने मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं.

वियान इंडस्ट्रीज के जो 4 कर्मचारी सरकारी गवाह बने हैं, उसमें एक एकाउंटेंट, एक फाइनेंस ऑफिसर और दो कर्मचारी टेक्निकल टीम के सदस्य हैं. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले में 5 फरवरी 2021 को मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और फिर इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.