नई दिल्ली। आज रामनवमी है। इस अवसर पर आज मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सहित कई मार्केट बंद हैं। इनमें मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट शामिल हैं। आज कमोडिटी फ्यूचर्स और विदेशी मुद्रा बाजार में भी कारोबार नहीं होगा। वहीं 20 अप्रैल 2021 को सेसेंक्स 243.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी 63.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ। इन बाजारो में अब कल यानी 22 अप्रैल को फिर से नियमित समय में कारोबार शुरू हेागा।
कल ये रहा था शेयर बाजार के अन्य इंडेक्स का हाल
कल यानी 20 अप्रैल को बीएसई में कारोबार के दौरान आईटी इंडेक्स 1 फीसदी तक गिर गया था। वहीं बैंकिंग और एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरा था। हालांकि अंत में बीएसई मिडकैप और स्माल कैप इंडेक्स बढ़कर बंद होने में कामयाबा रहे थे।