खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राष्ट्रपति से मिली चैम्पियन बेटियां


महामहिम ने कहा आप युवा पीढ़ीके लिए बन गये हैं आदर्श


हरमनप्रीतने भेटकी हस्ताक्षरयुक्त जर्सी


नयी दिल्ली (आससे)। महिला एकदिनी विश्वकप २०२५ की खिताब विजेता भारतीय टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। रविवार (दो नवंबर) को हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम ने दक्षिण अफ्र्रीका को फाइनल में ५२ रनों से हराकर जीत हासिल की थी। इस खास मुलाकात के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्ष्र वाली जर्सी भेंट की। वहीं राष्ट्रपति ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गये हैं। उन्होंने कहा कि यह टीम भारत का प्रतिबिंब है। वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन वे एक टीम हैं भारत।