राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए खराब प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार समझ नहीं रही. मौजूदा हालात में कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र रास्ता पूर्ण लॉकडाउन है. भारत सरकार की निष्क्रियता से कई मासूम लोग मर रहे हैं.’
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यहां की स्थिति से पूरी दुनिया चिंतित है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब दूसरी लहर जारी थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कोविड-19 के खिलाफ जंग’ जीतने का पहले ही श्रेय ले लिया और अब वह ‘गेंद राज्यों के पाले में डाल’ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘तथ्य यह है कि यह सरकार शुरू से, कोविड-19 महामारी को समझने और उससे निपटने में पूरी तरह विफल रही. लगातार चेतावनी के बावजूद पहले दिन से ही इससे निपटने में विफल रही.’