Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी बोले- लोगों को बचाने पर ध्यान दीजिए, अपने अंधे अहंकार पर नहीं


  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी का कहा है कि लोगों को बचाने पर ध्यान देने की जरूरत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सेंट्रल विस्टा क्रिमिनल वेस्टेज है। लोगों को बचाने पर ध्यान दीजिए ना की एक नया घर पाने के लिए अपने अंधे अहंकार पर।

सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूं। लेकिन पीएम की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना जरूरी है।

चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!