Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

रूस: साइबेरिया स्थित कोयला खदान में भीषण अग्निकांड,


मास्को, एजेंसियां: साइबेरिया के केमेरोवो इलाके से भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह आग इलाके में स्थित एक कोयला खदान में लगी है। घटना की जांच में लगी समिति ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया की, अग्निकांड में करीब 45 मजदूरों के खदान में ही फसे होने की आशंका है।

बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि, केमेरोवो इलाके में स्थित लिस्टव्यझनाया कोयला खदान में आग लगी है और अब तक करीब 70 मजदूरों को बचाव कार्य के तहत खदान के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जांच समिति द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि, जहरीले धुएं के कारण कई मजदूरों की स्थित गंभीर बनी हुई है। लेकिन, पीड़ितों की कुल संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।