Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर; एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं बोगियां


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Train Accident) के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर यात्री व उनके परिजन जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पीछे से ट्रेन ने मारी टक्कर, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं बोगियां

उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले में निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे जा रही मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक पांच लोगों के मौत की खबर है।

 

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस की गार्ड, एसएलआर और जनरल बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई और एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। एक कोच मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है।

हेल्प डेस्क नंबर (Darjeeling Train Accident Helpline)

  • 033-23508794
  • 033-23833326

गुवाहटी रेलवे स्टेशन

  • 03612731621
  • 03612731622
  • 03612731623

एलएमजी हेल्पलाइन

  • 03674263958
  • 03674263831
  • 03674263120
  • 03674263126
  • 03674263858

कटिहार डिवीजन हेल्पलाइन

  • 09002041952
  • 9771441956

कटिहार जंक्शन हेल्प डेस्क नंबर

  • 6287801805