Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर खीरी मामले पर अजय मिश्र टेनी ने कहा, विपक्ष के आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति


नई दिल्ली, । कई महीनों तक विपक्ष के निशाने पर रहने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी सोमवार को किसी मंच पर नजर आए। उन्होंने लोकसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक पेश किया। इस दौरान विपक्ष द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला उठाए जाने पर मिश्र ने कहा कि यदि मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों की हो गई थी मौत

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जब विधेयक सदन में प्रस्तुत कर रहे थे तो विपक्षी सदस्यों ने लखीमपुर खीरी कांड में कथित रूप से अजय मिश्र के बेटे की भागीदारी का मामला उठाने का प्रयास किया। पिछले साल अक्टूबर में कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार किसान थे। इस मामले में मिश्र के बेटे आशीष को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।