मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, जबतक अजय मिश्रा टेनी भारत सरकार में मंत्री बने हुए हैं, तबतक इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है।
हालांकि कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान वहां नहीं पहुँचे। पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को ये जिम्मेदारी दी, लेकिन सचिन पायलट को बुधवार रात मुरादाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे दिल्ली से सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। इसके अलावा, प्रमोद कृष्णम को भी उनके साथ मौजूद थे, उन्हें भी हिरासत में लिया गया। फिलहाल उत्तरप्रदेश पुलिस ने सचिन पायलट को रिहा कर दिया है लेकिन पायलट को उत्तरप्रदेश पुलिस ने हिरासत में ही वापस गुरुवार सुबह यूपी बॉर्डर लाकर छोड़ दिया। उन्हें लखीमपुर नहीं जाने दिया गया।