Latest News धनबाद राष्ट्रीय

लात-घूंसे और मुक्‍कों की बारिश, धनबाद में मॉब लिंचिंग का खौफनाक मंजर


धनबाद। भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर आर मोड के पास लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ एक युवक को पकड़ लिया। चोर को पड़कर लोगों ने तालिबानी फरमान सुना दिया। चोर को पोल में रस्सी से बांधकर लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई। हर कोई पकड़े गए युवक को पीटने लगा।

एसी का कॉपर तार काट रहा था चोर

बगल के मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि वासेपुर, गुलजारबाग रहमतगंज, अमन सोसायटी समेत अन्य इलाकों में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। हर दिन किसी के ना किसी के घर में चोरी हो रही है।

मंगलवार सुबह पकड़ा गया युवक एक घर में घुसकर एसी का कॉपर वाला तार काट रहा था। इसके बाद चोर पर सबकी नजर पड़ गई और हो हल्ला होने लगा। चोरी कर रहा युवक भागने लगा और आसपास के लोगों ने तभी उसे धर दबोचा।

पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से बचाया

बगल के पल में रस्सी से बांधकर पिटाई करने लगे। पकड़े गए वक्त का नाम मोहम्मद गुड्डू बताया जा रहा है। बीच बाजार में कई लोग आए और इसकी सूचना स्थानीय भूली पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों के चंगुल से युवक को बचाया। पुलिस उसे थाने लेकर आई है। घटना दोपहर 12 बजे की है।