पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम मामले सजा मिलने के बाद संसदीय सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे राहुल गांधी की नासमझी करार दिया।
राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता खत्म करने का फैसला आने के बाद रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा का चाल चरित्र पापा सब समझते थे। इसलिए उन्होंने साल 2013 में इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ।
लालू के बेटी रोहिणी आचार्य ने दूसरे ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठें। जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है।