पटना

लालू प्रसाद यादव की रिहाई पर कोरोना ने लगाया ब्रेक, फिलहाल करना होगा इंतजार


पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई एक सप्ताह तक के लिए टल गई है। लालू यादव को कुछ दिन पहले चारा घोटाले से जुड़े मामले में न्यायालय से जमानत मिली है, लेकिन अब उनको रिहाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव को रिहाई के लिए अब आने वाले रविवार तक का इंतजार करना होगा।

दरअसल, कोरोना के कारण ही लालू प्रसाद यादव की रिहाई का मामला अटक गया है। कोविड-19 को लेकर झारखंड बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि अगले 7 दिनों तक कोर्ट में किसी तरह का कार्य में एडवोकेट हिस्सा नहीं लेंगे, ऐसे में बार काउंसिल के फैसले के बाद कानूनी प्रक्रिया अवरुद्ध हो गई है। लालू के वकील प्रभात कुमार के मुताबिक अब सोमवार यानी 26 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए बेल बांड भरा जाएगा।

करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से दुमका कोषागार मामले में भी शनिवार को जमानत मिल गई थी। लालू को जमानत मिलते ही बिहार की सियासत गरमा गई थी और उनके समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद भी उनके परिवार के लोगों ने एम्स में ही रखने का फैसला लिया था।