चंडीगढ़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को जबरन वसूली के आरोपों से मुक्त कर दिया गया, लेकिन उस पर धमकाने की जांच जारी रहेगी। पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर दर्ज मामले को रद्द करने के लिए कैंसिलेशन रिपोर्ट मोहाली की अदालत में दायर की है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को जबरन वसूली मामले में पंजाब की विशेष जांच टीम (SIT) ने आरोपों से मुक्त कर दिया है। एसआईटी ने कहा कि जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जबरन वसूली से संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिला। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई पर धमकाने की जांच जारी रहेगी। इसके अलावा जांच में पुलिस से जानकारी छिपाने के आरोप से भी मुक्त कर दिया गया है।
जांच टीम की ओर से कहा गया है कि राजस्थान की जेल से कथित तौर पर दिए गए दूसरे टीवी साक्षात्कार के संबंध में दर्ज मामले में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बिश्नोई ने जबरन वसूली की थी। जांच में पुलिस से जानकारी छिपाने के आरोप से भी मुक्त कर दिया गया है।