News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को घेरने में जुटे क्षेत्रीय दल, सीएम केजरीवाल से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव


नई दिल्ली, । 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी काफी वक्त बाकी है। लेकिन क्षेत्रीय दलों ने 2024 चुनाव से पहले ही भाजपा की घेराबंदी करने के लिए अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बैठक भी हुई।

महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई नेताओं में चर्चा

समाचार एजेंसी एएनआइ के करीबी सूत्रों ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय राजनीति, संघवाद, भारत के विकास में राज्यों की भूमिका, केंद्र सरकार की नीतियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ मंत्री वी प्रशांत रेड्डी, सांसद जोगिनपल्ली संतोष कुमार, नामा नागेश्वर राव, रंजीत रेड्डी, वेंकटेश नेथा बोरलाकुंटा, विधायक डा आनंद मेथुकु समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।