Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले मिजोरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ रुपये की अवैध शराब और ड्रग्स जब्त


आइजोल। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में आचार सहिंता लागू हो गई है। इस बीच मिजोरम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लगभग 6 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाएं और अवैध शराब जब्त की। दरअसल, मिजरोम पुलिस ने राज्यभर में अवैध शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस मामले में 94 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

16 मार्च के बाद से की जा रही कार्रवाई

इस सिलसिले में मिजोरम पुलिस के सीपीआरओ नेहचुंगनुंगा ने एक प्रेस बयान में कहा कि मिजोरम पुलिस हर समय अवैध शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाती आ रही है। उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से स्थानीय निर्मित शराब (एलएमएल), बाहर से मिजोरम में तस्करी की जा रही अवैध शराब और ड्रग्स की जब्ती की गई है, जो राज्य में शराब और ड्रग्स की उच्च मांग को दर्शाता है।

इतने अवैध शराब किए गए जब्त

शराब और नशीली दवाओं के उपयोग की जांच करने के लिए मिजोरम पुलिस द्वारा शुरू किए गए राज्यव्यापी अभियान के हिस्से के रूप में, रुपये मूल्य की 4773 लीटर से अधिक स्थानीय निर्मित शराब (एलएमएल) जब्त की गई।

इसमें विदेशी शराब भी शामिल है, जिसका मूल्य 23 हजार से 49 हजार के बीच है। इसमें 23,28,000 रुपये मूल्य की 2577 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल), 41,23,200, 66 लीटर बीईडीसी मूल्य रु. बीयर की 636 कैन कीमत 49,500 रुपये, स्थानीय बाजार में 3,18,000 रुपये मूल्य का लगभग 13,340 लीटर किण्वित चावल जब्त किया गया।

अब तक इतने अवैध शराब किए गए नष्ट

नेहचुंगनुंगा ने कहा कि 16 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 की अवधि के दौरान 46,69,000 अवैध शराब को नष्ट किया गया है।इसको लेकर पुलिस स्टेशनों में 51 मामले दर्ज किए गए और 61 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा मिजोरम पुलिस के सीपीआरओ ने बताया कि इस दौरान 1,65,39,000 रुपये मूल्य की 5,513 किलोग्राम हेरोइन, 3,44,09,700 रुपये मूल्य की 26,469 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 1,15,425 रुपये मूल्य का 23,085 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया।  इसी अवधि में पुलिस स्टेशनों पर 25 मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।