Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

वंचित वर्गों को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन में मदद कर रहा है Flipkart


नई दिल्ली, । समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए Flipkart ने खुद को समर्पित किया है और लगातार इस क्षेत्र में निवेश भी कर रहा है। अपनी Samarth पहल के जरिए यह कारीगरों के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक देशव्यापी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इससे कारीगरों को नेशनवाइड विजिबिलिटी मिलती है।

राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस और प्लेटफॉर्म के रूप में Flipkart पिछले कई सालों से अनगिनत लोगों को अपनी आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर देता आया है। ये प्रेरक कारक स्थानीय समुदाय और राज्य की भलाई के लिए एक शक्ति साबित हुए हैं।