Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वाट्सऐप पर सैन्य अधिकारियों द्वारा साइबर सिक्योरिटी ब्रीच की मिली जानकारी, जांच


नई दिल्ली, । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैन्य और खुफिया एजेंसियों ने कुछ सैन्य अधिकारियों द्वारा साइबर सिक्योरिटी ब्रीच का पता लगाया है, जो एक पड़ोसी देश के जासूसी संबंधित गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। डिफेंस सूत्रों ने बताया कि कुछ वाट्सऐप ग्रुप्स पर ब्रीच की सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपों का सामना कर रहे अधिकारियों के खिलाफ तुरंत जांच आदेश दिया गया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि चल रही जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिफेंस सूत्रों ने मामले की अधिक जानकारी देते से मना करते हुए कहा कि इसकी सेंस्टिविटी (संवेदनशीलता) और जांच के कारण, हम ब्रीच की प्रकृति पर अटकलों लगाने या इसमें शामिल कर्मियों की जानकारी देने से बचेंगे। इससे चल रही जांच को नुकसान हो सकता है।