News TOP STORIES महाराष्ट्र

वानखेड़े की पत्नी ने ठाकरे को लिखा पत्र


  1. मुंबई. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के मुबंई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. रेडकर ने चिट्ठी में लिखा है- ‘माननीय उद्धव जी बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक़ के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए मैं एक मराठी लड़की बड़ी हुई . छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बलसाहेब ठाकरे का आदर्श लेकर बड़ी हुई किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो मत यह इन दोनों ने सिखाया. उसी के मद्देनजर आज मैं मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं.’ समाचार एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा ‘मैंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से समय मांगा है. मुझे अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, मैं जवाब का इंतजार कर रही हूं.’

रेडकर ने लिखा है- ‘सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजे ले रहे है मैं एक कलाकार हूं राजनीति मुझे नहीं आती और मुझे उसने पड़ना भी नहीं है. हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हम पर लांछन लगाया जाता है.शिवराया के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है मजाक हो रहा है. आज बलसाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता. एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले निचले स्तर की राजनीति है.’