नई दिल्ली। वाराणसी की मशहूर नाटी इमली के भरत मिलाप लीला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई। इसके बाद भीड़ का दबाव और बढ़ने पर श्रीराम का विमान उठाने वाले यादव कुमारों पर ही धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में वहां पर भगदड़ मच गई।
वाराणसी के प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप के दौरान हुई भगदड़ पर अखिलेश यादव ने इसे सियासी रूप देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के बीच कमलवंशी लोगों द्वारा सियासी दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि गोरखधंधे में व्यस्त उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जहां बैरिकेडिंग की जानी चाहिए वहां नहीं करती है।
अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सियासी रूप देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।