News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में सीएम के सरकारी आवास पर आई काल


लखनऊ, : नवरात्र में वाराणसी की जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वाराणसी कोर्ट में इन दिनों ज्ञानवापी तथा श्रृंगार गौरी का मामला चल रहा है, इसी दौरान शनिवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान इस धमकी भरे काल के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। काल करने वाले की भी पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।

वाराणसी में जिस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उसी कोर्ट में ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Case) की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानव्यापी मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। अब ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद पर सात अक्टूबर को फैसला सुनाया जाना है।

लखनऊ में शुक्रवार आधी रात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर आई एक काल से राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी में सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर आज एक फोन काल से वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आधी रात को पांच कालीदास मार्ग आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था।

ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे

वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो। इतना पूछते ही कालर ने फोन काट दिया। इसके बाद ड्यूटी स्टाफ ने वहां पर सीनियर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। उसके सीनियर अफसरेां को जानकारी देने के बाद से ही साइबर टीम एक्टिव हो गई।

चोरी के मोबाइल से धमकी भरी काल

लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस से इस मामले को साझा किया। जिस मोबाइल से धमकी भरी काल आई थी, उस मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस वहां के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन तो चोरी हो गया है। उसको तो पता ही नहीं है कि किसने काल की है। जिस नंबर से आई है धमकी भरी काल की गई है, वो नंबर सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।