पडरौना/कुशीनगर। मिनी स्टेडियम गौरी श्रीराम में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उत्साह और जोश के बीच हुआ। मेरा युवा भारत कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की छह विधाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पहले दिन कबड्डी मुकाबले में दुदही ब्लॉक की सलमा खातून की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हसीना खातून सबसे तेज रहीं। मीरा यादव दूसरे और अंशु कुमारी तीसरे स्थान पर पहुंचीं। वहीं 400 मीटर दौड़ में भी हसीना खातून ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अफरीना दूसरे और रिद्धि मद्धेशिया तीसरे स्थान पर रहीं।बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में मुकेश पाल ने पहला स्थान पाया, जबकि अशफाक अंसारी और शैलेंद्र यादव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।
![]() |
ReplyForward
|