Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया चिदंबरम के आरोप का करारा जवाब,


नई दिल्ली। विकास पर होने वाले खर्च पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आरोप का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा जवाब दिया है। आरबीआइ के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल (2014-22) में विकास पर 90,89,233 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, जबकि वर्ष 2004-14 के दौरान यूपीए के शासन काल में विकास के मद में 49.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

चिदंबरम ने विकास पर फ्यूल टैक्स से मिलने वाले 26 लाख करोड़ से कम खर्च का लगाया था आरोप

कांग्रेस नेता चिदंबरम में हाल ही में एक ट्वीट कर कहा था कि वर्ष 2014-2021 में मोदी सरकार ने फ्यूल टैक्स के रूप में 26.5 लाख करोड़ रुपए की वसूली की जबकि सरकार की तरफ मुफ्त अनाज, महिलाओं को दी जाने वाली नकद राशि, पीएम किसान और अन्य नकद ट्रांसफर के मद में 2,25,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च नहीं किए गए जो फ्यूल टैक्स के रूप में केंद्र की तरफ से वसूली गई राशि से कम है।