नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच मई से दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, पश्चिम बंगाल में भाजपा को हाल ही में असानसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। अब भाजपा ने अगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। ऐसे में अमित शाह का बंगाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन नहीं रहा उल्लेखनीय!
पिछले साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद अमित शाह का राज्य का यह पहला दौरा होगा। तब से उपचुनावों और नगर निगम चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा है। पार्टी हाल में आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में भी हार गई। पार्टी की लगातार हार से प्रदेश भाजपा के भीतर भी भारी असंतोष देखा जा रहा है। ऐसे में शाह के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।