नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद से वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने जीत के दावे कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा नेता अपनी रैलियों में कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी बता रही है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है और एक दूसरे की पार्टियों की तीखी आलोचना का दौर शुरू हो गया है।
चुनावी राज्यों में क्या चल रहा है, इससे संबंधित हर अपडेट्स यहां पढ़ें…
30 Oct 202312:34:53 PM
Assembly Election 2023 Live नामांकन भरने से पहले सीएम शिवराज ने कुलदेवी और हनुमान जी के किए दर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ अपने पैतृक ग्राम जैत जाकर कुलदेवी और हनुमान जी के दर्शन किए। शिवराज ने इसी के साथ मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि शिवराज बुदनी में रोड शो करने के बाद नामांकन फार्म जमा करेंगे।
30 Oct 202312:07:11 PM
Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने अपने आवास से निकले सीएम ने एक पोस्ट में कहा कि आज भी उन्हें हर बार की तरह वह दिन याद आता है, जब वो पहली बार नामांकन दाखिल करने गए थे।
30 Oct 202311:33:54 AM
Assembly Election 2023 Live: वैभव गहलोत ईडी ऑफिस पहुंचे, फेमा मामले में होगी पूछताछ
Assembly Election 2023 Live: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव आज ईडी कार्यालय में पेश होने पहुंचे हैं। ईडी द्वारा हाल ही राजस्थान में की गई छापेमारे के बाद फेमा केस में वैभव को समन जारी किया गया था।
30 Oct 202310:57:01 AM
MP Election 2023: आज नामांकन भरेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी में अपना नामांकन भरेंगे। सीएम इसके लिए परिवार सहित जैत रवाना हो गए हैं। जैत पहुंचकर सीएम नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं की पूजा करेंगे। इसके बाद सीएम नामांकन भरेंगे।
30 Oct 202310:42:17 AM
MP Election 2023: कलेक्टर्स वोटर्स को लिख रहे चिट्ठी, पलायन से वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर
मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही नेताओं के साथ अधिकारी भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। एमपी में वोटिंग प्रतिशत गिरने के डर से अब कलेक्टर्स वोटर्स को चिट्ठी लिख रहे हैं। पलायन से वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर है, जिसके चलते मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
30 Oct 202310:05:48 AM
MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव में राम मंदिर की एंट्री, कांग्रेस हुई हैरान
मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला अब दिलचस्प होता दिख रहा है। भाजपा पर जमकर बरस रही कांग्रेस अब खुद हैरत में हैं। दरअसल, कांग्रेस ये सोच रही थी कि भाजपा राम मंदिर का मुद्दा 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाएगी। लेकिन शाह की कल की रैली ने उसे चौंका दिया।
30 Oct 20239:55:02 AM
Assembly Election 2023 Live आज कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह
एमपी दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद उत्पन्न परिस्थिति का जायदा लेंगे। इसी के साथ शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।
30 Oct 20239:28:32 AM
Assembly Election 2023 Live : मप्र में प्रवासी श्रमिकों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
चुनाव आयोग ने प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने मूल स्थान पर आने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने का काम शुरू किया है। इसके लिए अधिकारियों ने अलीराजपुर जिले में एक विशेष कॉल सेंटर शुरू किया गया है।
30 Oct 20239:11:24 AM
Assembly Election 2023 Live: कमलनाथ सरकार गिराने वाले सिंधिया समर्थकों को नहीं मिला टिकट
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कमलनाथ सरकार को गिराने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिन सात समर्थकों का हाथ था अब वो बेघर हो गए हैं। ये सभी नेता पिछली बार कांग्रेस से विधायक बने थे, लेकिन बाद में भाजपा में चले गए। अब भाजपा ने भी इन्हें टिकट नहीं दिया है।
30 Oct 20238:45:27 AM
Assembly Election 2023 Live: राहुल गांधी की फिसली जुबान
छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली कर रहे राहुल गांधी की जुबान एक बार फिर फिसल गई। भाजपा पर हमला बोलने की जगह राहुल ने कांग्रेस पर ही हमला बोला दिया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सीएम अदाणी के लिए काम करते हैं।