Rajasthan राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज शाम हो सकती है। आज शाम चार विधायक दल की बैठक होगी। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने सीएम का एलान कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान में भी नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। जयपुर के लिए राजनाथ सिंह रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं।
12 Dec 20233:13:25 PM
भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए तीनें पर्यवेक्षक दफ्तर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में मीटिंग शुरू होगी। वसुंधरा राजे भी बीजेपी दफ्तर पहुंच चुकी हैं।
12 Dec 20233:01:24 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: जेपी नड्डा ने राजस्थान के ऑब्जर्वर से की बात
भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले जेपी नड्डा ने राजस्थान के ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से बात की।
12 Dec 20232:45:35 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: सीएम बनने को लेकर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा?
भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मैं कभी सीएम पद की रेस में नहीं हूं और मैं कभी लाइन में लगा भी नहीं।
12 Dec 20232:22:07 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: दीया कुमारी पहुंची भाजपा कार्यालय
भाजपा कार्यालय में विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। दीया कुमारी समेत कई विधायक लगातार भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं।
12 Dec 20231:52:16 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर
राजनाथ सिंह दिल्ली से जयपुर पहुंच चुके हैं। वो विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, वो विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का प्रस्ताव रखेंगे। राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे। वसुंधरा राजे ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।
12 Dec 20231:37:30 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजस्थान राजे के साथ: कालूराम मेघवाल
विधायक दल की बैठक से पहले कई विधायकों ने वसुंधरा राजे के समर्थन में अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। कालूराम मेघवाल ने कहा कि राजे के साथ पूरा राजस्थान खड़ा है। उन्होंने आगे दावा किया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही बनेंगी।
12 Dec 20231:01:40 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता का हुजूम
जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता की भारी भीड़ है। अलग-अलग राजनेताओं के समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर खड़े हैं। सभी कार्याकर्ताओं के सीएम के नाम के एलान होने का इंतजार है।
12 Dec 202312:41:48 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: सरप्राइज के लिए तैयार रहिए: किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान के सीएम के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं, “छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आपका विश्लेषण गलत निकल। आपको सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए।”
12 Dec 202312:37:03 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: सरप्राइज के लिए तैयार रहिए: किरोड़ी लाल मीणा
विधायक दल की बैठक से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने कहा,राजस्थान में चौंकाने वाला नाम आएगा। आप लोग सरप्राइज के लिए तैयार रहिए।
12 Dec 202312:31:08 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: हम पार्टी के निर्णय के साथ: बाबूलाल खराड़ी
बाबूलाल खराड़ी ने कहा,”चौंकाने वाला फैसला देखने को मिल सकता है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो दूर बैठे व्यक्ति को भी उच्च पद पर बैठाती है। हम पार्टी के निर्णय के साथ हैं।”
12 Dec 202312:19:17 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: जो फैसला होगा वो सामूहिक होगा: जोगेश्वर गर्ग
विधायक दल की बैठक से पहले जोगेश्वर गर्ग ने कहा,” जो फैसला नहीं मानेगा वो अपराधी होगा। सीएम पद को लेकर जो भी निर्णय होगा वो सामूहिक होगा।”
12 Dec 202312:15:25 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: वसुंधरा और विधायकों की मुलाकात जारी
विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा राजे के पर कालीचरण सर्राफ पहुंचे।
12 Dec 202312:09:21 PM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन – राजेंद्र राठौड़
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि, “राजनीति संभावनाओं का खेल है. हमारे विधायक आज शाम 4:30 बजे तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है.”
12 Dec 202311:50:24 AM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजस्थान के लिए जल्द रवाना होंगे राजनाथ सिंह
राजस्थान के लिए दोपहर साढे 12 बजे रवाना होंगे राजनाथ सिंह।
12 Dec 202311:48:03 AM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजस्थान में कुछ भी हो सकता है: जोगेश्वर गर्ग
राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा”राजस्थान में (सीएम तय करने के लिए) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।” वहीं उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में कुछ भी हो सकता है।
12 Dec 202311:34:44 AM
Rajasthan New CM LIVE Updates: मैं सीएम पद की रेस में नहीं: सीपी जोशी
राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद सीएम पद को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा और मैं इस रेस में नहीं हूं।
12 Dec 202311:34:15 AM
Rajasthan New CM LIVE Updates: वसुंधरा से मिलने पहुंचे तीन विधायक
वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक काली चरण सर्राफ, बाबू सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे।
राजनाथ सिंह समेत तीनों पर्यवेक्षक जयपुर की होटल ललित में ठहरेंगे। दोपहर के भोजन के बाद विधायकों और बड़े नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को 3.45 बजे पार्टी कार्यालय जाएंगे।
12 Dec 202311:33:36 AM
Rajasthan New CM LIVE Updates: राजस्थान के तीन पर्यवेक्षक
राजस्थान के तीन पर्यवेक्षक के नाम- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय. विनोद तावड़े