सिडनी (एजेन्सियां)। विराट कोहली एकदिनी इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और शृंखला के अंतिम एकदिनी मैच में यह उपलब्धि हासिल की और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। एकदिनी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केवल महान बल्लेबाज और गाड आफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। कोहली ने एकदिनी में २९३ पारी में १४२३५ रन के साथ संगकारा को पीछे छोड़ा और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। तेंदुलकर ने ४५२ पारी में १८४२६ रन बनाये हैं और इस सूची में पहले स्थान पर हैं। संगकारा ने ३८० पारी में १४२३४ रन बनाये हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ३६५ पारी में १३७०४ रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। सूची में पांचवें स्थान पर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने ४३३ पारी में १३४३० रन बनाये हैं। रोहित-कोहली ने सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली के एकदिनी में सबसे ज्यादा १५० से अधिर रनों की साझेदारी के रेकार्ड की भी बराबरी कर ली। रोहित और कोहली के बीच १६८ रन की यह साझेदारी उनकी एकदिनी में १२वीं १५० से अधिक रनों की साझेदारी रही। तेंदलुकर और गांगुली भी यह कारनामा १२ बार कर चुके है। इस सूची सात बार यह कारनामा कर दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी तीसरे स्थान पर है। में एक अन्य जोड़ी भी शामिल है जिसने सात बार ऐसा किया और यह जोड़ी दिलशान और कुमार संगकारा की है।
——————–
ये खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है-कोहली
कहना मुश्किल कि वापस आयेंगे या नहीं-रोहित
सिडनी (एजेन्सियां)। विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी एकदिनी मैच के बाद शुरुआती दो एकदिनी मैचों में शून्य पर आउट होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आप भले ही काफी लंबे समय से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्यों ना खेल रहे हों लेकिन ये खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है। मैं अगले कुछ दिनों में ३७ साल का हो जाऊंगा। मुझे लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से पसंद रहा है क्योंकि इससे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है। रोहित के साथ इस मैच में विनिंग साझेदारी करना काफी अच्छा लगा। मुझे लगता है हम दोनों ने शुरू से ही स्थिति को काफी अच्छी तरह से समझा है और हमने हमेशा एक जोड़ी के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के साथ अपनी जोड़ी को लेकर विराट कोहली ने कहा कि मौजूदा समय में हम दोनों शायद सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम युवा थे तो उस समय हम दोनों को पता था कि बड़ी साझेदारी करने से हम विरोधी टीम से मैच को काफी दूर लेकर जा सकते हैं। मुझे लगता है हमने ये साल २०१३ में साथ मिलकर करना शुरू किया जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एकदिनी शृंखला खेली थी। हमें आस्ट्रेलिया में आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है और इस शृंखला में बड़ी संख्या में स्टेडियम आने पर मैं फैंस का धन्यवाद कहना चाहता हूं। रोहित शर्मा ने अपनी अंतिम आस्ट्रेलिया यात्रा पर उठ रही अटकलों पर साफ शब्दों में कहा हम हमेशा यहां आना और खेलना पसंद करते हैं। २००८ की यादें बहुत प्यारी हैं। यह कहना मुश्किल है कि हम वापस आयेंगे या नहीं। क्रिकेट का आनंद लेना ही हमारी प्राथमिकता है। हमने पर्थ में एक नयी शुरुआत की। यही मेरा नजरिया है। ३८ वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा कि कठिन परिस्थितियों और गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होता, लेकिन अनुभव साझा करना और युवाओं को मार्गदर्शन देना अब उनका कर्तव्य है।
रोहित और विराट अब ३० नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिनी शृंखला पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो भारत के लिए इस साल का अंतिम एकदिनी कार्यक्रम होगा इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैण्ड दौरा तय है।
——————-




