Latest News मनोरंजन

विवादों के घेरे में आया कॉमेडियन वीर दास, कंगना ने की आतंकवाद से की तुलना


नई दिल्लीः कॉमेडियन वीर दास अपने एक बयान को लेकर विवादों के घेरे में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, वीर दास ने यूट्यूब पर अपने कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दो भारत से आने की बात कही थी। इस वीडियो को लेकर कई लोगों मे आपत्ति जताई और देश को बदनाम करने का आरोप लगया।वहीं अब कंगना रनौत ने भी वीर दास को आड़े हाथों लेकर वीडियो पर काफी गुस्सा जाहिर किया है कंगना ने कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को बढ़ावा देता है। चर्चिल ने बंगाल में पड़े अकाल के दौरान मदद करने को लेकर होने वाले विचार-विमर्श के दौरान कहा था कि भारत के लिए कोई भी मदद नाकाफी होगी क्योंकि भारतीय खरगोश की तरह बच्चे पैदा करते हैं।