Latest News मध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री ने कहा- एमपी में पौधे लगाने की शर्त पर ही मिलेगी भवन निर्माण की अनुमति


  • भोपाल, । मध्यप्रदेश में अब भवन (बिल्डिंग) निर्माण की अनुमति पौधे लगाने की शर्त पर ही मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब इसे कानूनी रूप दिया जाएगा और यह शर्त सिर्फ नगरीय क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगी। गांवों में भी भवन बनाने की अनुमति निर्माणकर्ता द्वारा पौधे लगाने की शपथ लेने पर ही दी जाएगी।

मकान बनाने वाला कम से कम एक पौधा तो लगाए

मकान बनाने वाला आसपास पौधा रोपे। यदि वहां जगह नहीं है तो पार्क में या सार्वजनिक स्थल (पंचायत भवन, स्कूल परिसर) पर जहां जगह मिले वहां पौधा लगाना होगा। ग्राम पंचायतों से भी कहा जाएगा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मकान बनाने वाला कम से कम एक पौधा तो लगाए।

मुख्यमंत्री ने कहा- यह शर्त पीएम आवास योजना पर भी लागू होगी

वृहद पौधारोपण अभियान ‘अंकुर’ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शर्त प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों पर भी लागू होगी। बहुमंजिला इमारत में जितने फ्लैट बनेंगे, बिल्डर को उतने पौधे रोपने होंगे। सभी सरकारी भवनों के निर्माण में भी पौधे लगाने की शर्त जोड़ी जाएगी।