Latest News खेल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 6 खिलाड़ी टीम से बाहर


  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज बांग्लादेश दौरे पर जाने की तैयारी में है. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान एक बार फिर एरॉन फिंच के हाथों में होगी. लेकिन आईपीएल 2021 में खेलने वाले कई खिलाड़ी इस टीम में नहीं है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों ने खुद ही किसी न किसी कारण इस दौरे पर न जाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. चोटिल स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस डेविड वार्नर सहित सात आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो खिलाड़ी नहीं हैं, उसमें से ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 में खेलने के लिए भारत आए थे, लेकिन उसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फंस गए थे. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजने की व्यवस्था की थी. आईपीएल 2021 स्थगित होने के करीब एक महीने बाद ये खिलाड़ी अपने घर पहुंच पाए थे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, डैन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.
रिजर्व खिलाड़ी : नाथन एलिस, तनवीर संगा.