चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में टीएमसी ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी के फोटो पर आपत्ति जताई है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आयोग को लिखे पत्र में मोदी की तस्वीर पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर अपना नाम रखवाकर पीएम न केवल अपनी ताकत और पद का गलत फायदा उठा रहे हैं, बल्कि चिकित्सा समुदाय से उनका श्रेय भी छीन रहे हैं. इस समुदाय में अगनिनत लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डालने वाले और वैक्सीन तैयार करने वाले हैं.
टीएमसी सांसद ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने आयोग से मांग की है कि चुनाव के दौरान करदाताओं के पैसों से प्रचार कर रहे पीएम को रोकें. चुनाव आयोग ने बीती 26 फरवरी को पांचों राज्यों में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 27 मार्च से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी. मतगणना 2 मई को होगी.
.