News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शराब घोटाले में नहीं कम हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी


नई दिल्ली, । दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व डिप्टी सीएम की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ गई है। फिलहाल दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले के सीबीआई से जुड़े मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। इससे पहले 17 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम की ईडी रिमांड को 5 दिन और बढ़ाने का फैसला किया था।

खास बात है कि दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

शराब घोटाले में सिसोदिया पर सीबीआई के शिकंजे के बाद ईडी ने भी तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तारी की थी।