- नई दिल्ली, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के शहरी बेरोजगारी को लेकर जारी किए गए आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, “देश का ‘विकास’ करके एक ‘आत्मनिर्भर’ अंधेर नगरी बना दी।”
शहरी बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत बढ़ी
आपको बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने देश में शहरी इलाकों के बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में शहरी बेरोजगारी दर में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। शहरी बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है।