Latest News मध्य प्रदेश

शिवराज सिंह के मंत्री ने दिया बड़ा बयान- कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता


भोपाल, । मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने अपने ताजा बयान में बताया कि कोरोना से मरनेवालों को कोई नहीं रोक सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में यह बयान दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना होगा। इसके बचाव के लिए चारों विधानसभा में सभी से बातचीत की गई है। साथ ही लोगों को कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे। डॉक्टरों से इलाज कराएं सभी जगह व्यवस्थाएं की गई है।

बता दें कि एक बार फिर से देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। यही वजह है कि देशभर में तमाम जगहों पर कई नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड लाकडाउन भी लगाया गया है। मध्य प्रदेश में अधिकतकर जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार को प्रदेश में 8,998 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,53,632 तक पहुंच गई।