मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को सोमवार को मुंबई में पार्टी विधायकों की बैठक में शिवसेना (यूबीटी) विधायक दल का नेता चुना गया है।
गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8,801 मतों से हराया था।
शिवसेना यूबीटी ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना है। आदित्य ने हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वर्ली से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8801 मतों से हराया था। इसके अलावा उद्धव गुट ने सुनील प्रभु को पार्टी का चीफ व्हिप नामित किया है।
कम हुआ है जीत का अंतर
पिछले चुनाव 2019 की तुलना में उनकी जीत का अंतर कम हुआ है, जहां यह 67,427 वोट था। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री भास्कर जाधव को राज्य विधानसभा में पार्टी समूह का नेता चुना गया, जबकि सुनील प्रभु को पार्टी का चीफ व्हिप नामित किया गया।