Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 75.42 पर पहुंचा


  • मुंबई, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के साथ मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर और 75.42 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ 75.41 पर खुला, फिर और गिरकर 75.42 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट को दिखाता है।

शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.32 की ऊंचाई पर भी पहुंच गया था।

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे टूटकर 75.36 पर बंद हुआ था जो पिछले 15 महीने में उसका सबसे निचला स्तर था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 94.34 पर था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 1,303.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।