Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत


मुंबई, । Stock Market Update: मिले-जुले वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर सख्त रवैये से शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में करीब 150 अंक की गिरावट आ गई।

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149.95 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 60,198.14 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 29.75 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 17,724.65 अंक पर था।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी सहित सेंसेक्स के 17 शेयर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखे जा रहे हैं। जापान में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि चीन में गिरावट रही। बुधवार को अमेरिकी बाजार में भी मिश्रित रुझान देखा गया, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दर वृद्धि के रुख पर कायम रहेगा।

बुधवार को सेंसेक्स 123.63 अंक बढ़कर 60,348.09 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 42.95 अंक की बढ़त के साथ 17,754.40 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को 3,671.56 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

विदेशी कोषों के प्रवाह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 81.82 पर पहुंच गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.93 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 13 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.82 पर चढ़ गया। बुधवार को रुपया 81.95 पर बंद हुआ था।

छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर 105.63 पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 3,671.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा गुरुवार को 0.02 प्रतिशत बढ़कर 82.66 डॉलर प्रति बैरल हो गया।