नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई (BSE) सूचकांक 343.32 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 50,005.08 पर कारोबार कर रहा था, और जबकि एनएसई निफ्टी 102.90 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 14,921.95 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढऩे वाले शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 460.37 अंक या 0.94 प्रतिशत उछलकर 49,661.76 पर और निफ्टी 135.55 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 14,819.05 अंक पर बंद हुआ था।
एसबीआई जैसे शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन
मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत तेजी से हुई और बीएसई-30 सेंसेक्स करीब दो सौ अंक ऊपर चल रहा है। बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसे शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन देखा गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेसेक्स 199.01 अंक यानी 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 49,400.40 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 68.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,752.40 पर था।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़ा
अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पैसे बढ़कर 74.37 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को रुपये में करीब दो साल की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी।