नई दिल्ली, : गुरुवार 11 मई के शुरुआती कारोबारी घंटे में बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल सुबह 10:45 तक बाजार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 62,024 और निफ्टी 18 अंक चढ़कर 18,333 पर कारोबार कर रहा है।
अगर सुबह 10 बजे तक की बात करें तो स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे, सेंसेक्स 8 अंक की गिरावट के साथ 61,931 तो वहीं निफ्टी 6 अंक फिसलकर 18,308 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टेक महींद्रा, एचसीएल टेक, बजाज फिन्सर्व के शेयर सुबह 10 बजे तक टॉप गेनर रहे।
लार्सन, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स के शेयर इस वक्त तक टॉप लूजर रहे।
निफ्टी टॉप गेनर और लूजर
अदाणी एटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ के शेयर निफ्टी में सुबह 10 बजे तक टॉप गेनर रहे।
डॉ रेड्डीज लैब, लार्सन, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, सिप्ला के शेचर इस समय तक टॉप लूजर रहे हैं।
रुपया टूटा
एशियाई बाजारों में कमजोर धारणा और कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 81.96 पर आ गया। इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी बढ़कर 101.50 पर पहुंच गया।
बैंक निफ्टी सहित मिड और स्मॉल कैप में बढ़त
शेयर बाजार में आज बैंक निफ्टी ने शुरुआत घंटे में सुबह 10:45 तक 265 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। बैंक निफ्टी 265 अंक चढ़कर 43,596 पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल दर्ज की जा रही है।
बीएसई मिड कैप की बात करें तो मिड कैप भी इस वक्त तक 146 अंक की बढ़त के साथ 26,338 तो वहीं बीएसई स्मॉल कैप 254 अंक की बढ़त के साथ 29,694 पर कारोबार कर रहा है।