Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर मार्केट पर Bear का हमला, निवेशकों के 3.57 लाख करोड़ स्वाहा –


नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने मिली। इसकी कई वजहें रहीं। एक तो जापानी शेयर मार्केट का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। मध्य-पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा। साथ ही, बैंकिंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हेवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इससे बीएसई सेंसेक्स में 1,272 अंकों की गिरावट आई और निवेशकों की 3.57 लाख करोड़ की संपत्ति खाक हो गई।

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,272.07 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 84,299.78 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,314.71 अंक या 1.53 प्रतिशत गिरकर 84,257.14 पर आ गया था। बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का बाजार पूंजीकरण 3,57,885.53 करोड़ रुपये घटकर 4,74,35,137.15 करोड़ रुपये (5.66 ट्रिलियन डॉलर) रह गया।