श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिले के जीपोरा इलाके में तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और जवानों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त कुलगाम निवासी सब्जार अहमद और शोपियां निवासी आमिर भट्ट के रूप में हुई है।